रांची: कोरोना के नए मामले आने अब कम हो गए हैं. लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 2 महीने में ही केवल कोरोना से 4000 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने राज्य भर में 2 महीने के अंदर हुए मौत का डेथ ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. इसको लेकर सभी डीसी को आदेश जारी कर दिया गया है. कहा गया है कि कमेटी बनाकर जल्द से जल्द ऑडिट रिपोर्ट जमा करें.
शहर में होने वाली मौत का डाटा विभाग के पास नहीं:
हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार झारखंड में एवरेज हर महीने 70,000 लोगों की डेथ किसी न किसी कारण से होती है. और करीब 72000 बच्चों का जन्म होता है. लेकिन पिछले 2 महीनों में रूरल एरिया में 25,578 लोगों की मौत हुई है. वहीं, शहर में होने वाली मौत का कोई डाटा फिलहाल विभाग के पास नहीं है. ये देखते हुए ही डेथ ऑडिट कराया जा रहा है.
इन्हें मिली है जिम्मेवारी
डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर, अध्यक्ष
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर, आईडीएसपी
मेडिकल कॉलेज मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ या यूनिसेफ के प्रतिनिधि
डिस्ट्रिक्ट एपिडेमिक स्पेशलिस्ट, आईडीएसपी
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर