जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत गर्ल्स स्कूल रोड निवासी सह जलाराम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर धवल कुमार कच्छ ने 1.29 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया है। जबकि एसएसपी के आदेश पर थाने में दर्ज मामले में आसनसोल केटी रोड निवासी फैयाज खान उर्फ टिंकू खान को आरोपी बनाया गया है। वर्तमान में टिंकू मानगो सुंदरबन सोसायटी रोड नंबर 16 में रहता है। साथ ही उसके फर्म का नाम अलसीफा मिनरल प्राइवेट लिमिटेड है। घटना 2021 की है। आरोपी टिंकू को उषा मार्टिन कंपनी से स्लैग उठाने का टेंडर मिला था। उषा मार्टिन से माल उठाकर देने के लिए धवल ने 1.29 करोड़ रुपए टिंकू को नकद और कुछ खाते में जमा कराया था। इस दौरान माल उठाने के बाद टिंकू ने अपने स्टॉक में ही रखवाकर धोखाधड़ी की। स्लैग नहीं देने पर रुपए की मांग करने पर उसने 50-50 लाख रुपए का दो चेक इंडसइंड बैंक का दिया था। जो बैंक में डालने पर बाउंस कर गया। इधर धवल का कहना है कि अब आरोपी का कहना है कि वह 2-4 लाख रुपए खर्च कर उसे मरवा सकता है। इससे अच्छा यही होगा कि रुपए भूल जाओ। टिंकू से रुपए नहीं निकलता देख धवल ने पहले तो इसकी शिकायत जुगसलाई थाने में की। जिसके बाद एसएसपी से भी घटना की लिखित शिकायत की। वहीं एसएसपी के आदेश पर यह मामला 18 नवंबर को थाने में दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Posts
Add A Comment