पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में 8 लोगों को जिंदा जलाये जाने के बाद राजनीति चरम पर है. सरकार एक्शन में है, तो विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में तानाशाही कर रही हैं. वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीरभूम में जो कुछ भी हुआ, वह दिखाता है कि यहां की सरकार मुस्लिमों को अपने पैरों की जूती समझती है.
हिंसा रोकने में नाकाम रही ममता बनर्जी की सरकार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सबसे बड़े नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीरभूम में एक ही पार्टी के दो गुटों के बीच हिंसा हुई और उसमें कई लोगों की जानें चली गयीं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि बीरभूम में हुई इन हत्याओं की मैं घोर निंदा करता हूं. ऐसी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार हिंसा पर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है.
विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हुए
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में तानाशाह सरकार है. वर्ष 2021 में विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों को जलाया गया. उन्हें मारा पीटा गया. कई भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया. बीरभूम में जो हत्याएं हुई हैं, वह सत्ताधारी दल की अंदरूनी लड़ाई है. और इनकी वजह से आम लोग आतंक के माहौल में जी रहे हैं.