धनबाद: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बकाया बिल रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है । विभाग के धनबाद एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अजीत इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। विभाग अब 10 हजार व उससे ज्यादा का बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ बुधवार से अभियान चलाकर बिजली लाइन काटने का काम करेगी। जेबीवीएनएल धनबाद एरिया बाेर्ड अंतर्गत अलग-अलग सेक्शन के जेई काे बकायदाराें की सूची साैंप दी गई हैं। अभियान के दाैरान जेई काे आनस्पाट पेमेंट वसूल करने काे निर्देशित किया गया है। जेबीवीएनएल के अफसर उपभाेक्ता के घर जाएंगे। इस दाैरान आनस्पाट बकाया भुगतान करने पर काेई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं, बकाया भुगतान नहीं करने वालों का बिजली कनेक्शन काटने का सख्त निर्देश दिया गया है। इससे पहले 25 हजार व उससे ज्यादा बकाया रखने वालाें के खिलाफ अभियान चल चुका है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में धनबाद एरिया बोर्ड 54 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन जो स्थिति है उसके अनुसार 70 फीसदी भी राशि भुगतान होने की उम्मीद है। 100 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से लगातार बकायेदारों पर कार्रवाई हेतु छापामारी अभियान चला रहे ही।
सरकारी भवनों पर भी विद्युत विभाग का चरित 400 करोड से अधिक की राशि बकाया है उन राशियों को वसूली के लिए सरकार से राशि आवंटन करने की मांग विभाग की ओर से की गई है ताकि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड भुगतान किया जा सके। इधर कार्यपालक अभियंता शलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि बिजली बिल बकाया रखने वाले 400 लोगोें को नोटिस देते हुए भुगतान के लिए दबाव दिया गया। इस अभियान के दाैरान आनस्पाट पेमेंट नहीं करने वाले करीब 250 लाेगाें का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।