राँची: मिड डे मील घोटाला के आरोपी संजय तिवारी ने ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया । सरेंडर के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल दिया गया । 31 मार्च को ईडी ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था । गिरफ्तारी की डर से उन्होने खुद को अदालत के समक्ष सरेंडर कर दिया । मिड डे मील घोटाला का मामला 6 साल पुराना है । हटिया के एसबीआई ब्रांच से मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन 101 करोड़ रुपया ट्रांसफर किए गए थे । मामले में मेसर्स भानु कंस्ट्रक्शन के कर्मी राजू वर्मा को ईडी ने पटना से 30 नवंबर को किया था गिरफ्तार । ईडी ने राजू वर्मा की पूछताछ की थी। उस पूछताछ में मिड डे मील घोटाला का खुलासा हुआ था ।
Add A Comment