जामताड़ा। झारखंड में जामताड़ा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शुक्रवार देर शाम तक चली छापेमारी के दौरान 11 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन ठगों की संपत्ति अलग-अलग तीन से चार करोड़ के बीच आंकी जा रही है। पुलिस ट्रैक न कर सके, इसलिए एक्सयूवी को ही अपना ठिकाना बना लिया था। एक्सयूवी ही साइबर फ्रॉड करने का ठिकाना था। पुलिस टीम थाना क्षेत्र के बरमुंडी गांव से छापेमारी के दौरान आबिद अंसारी, तैयब अंसारी नजरूल अंसारी, सद्दाम अंसारी और बिलाल अंसारी को दबोचा है।
जामताड़ा एसपी को इस ग्रुप की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसपी राकेश सिंह, साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार, नारायणपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा सर्वप्रथम नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरमुंडी गांव में छापेमारी कर आबिद अंसारी, तयब अंसारी, दो सगे भाई नजरुल अंसारी, सद्दाम अंसारी, बिलाल अंसारी को गिरफ्तार किया गया। फिर इनकी सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में छापामारी की गयी। जिसमें गैंग के सरगना प्रधुम मंडल, भीम मंडल, दो सगे भाई राजू मंडल, हुबलाल मंडल, रमेश मंडल तथा रीतलाल मंडल को साइबर क्राइम करते हुए गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि चार चक्का वाहन को ही ऑफिस बना दिया था। ये लोग गांव के खाली जगह पर वाहन में बैठकर और एसी चलाकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया करते थे ताकि लोग समझ नहीं सकें। ऐसा कर वे पुलिस की नजर से भी बचे रहते थे। छापामारी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक फोर व्हीलर सहित कई सामान जप्त किया गया। जिसमें एक महिंद्रा एक्सयूवी वाहन, मोबाइल-22, सिम-26, एटीएम तथा एक मोटरसाइकिल जप्त किया है।