जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में मरीज की मौत में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। गंभीर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध होने के बाद भी उसे नहीं दिया गया। यहां तक कि नेबुलाइज भी नहीं किया। मेडिकल बोर्ड की इस रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रबंधन ने 11 नर्स को निलंबित कर दिया है। मामला 9 मई को भर्ती सीतारामडेरा निवासी महावीर पाड़ेया की मौत से जुड़ा है। परिजनों के हंगामा के बाद अस्पताल के प्रशासक व एसडीओ पियूष सिन्हा ने तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर अब अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई की है।
बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में 11 नर्सो को इलाज में लापरवाही का दोषी माना है। बोर्ड ने पूरे मामले की जांच की थी और अस्पताल अधीक्षक व एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी है। अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार ने मेडिसिन विभाग के 11 नर्सों को एक साथ निलंबित कर दिया है। इन नर्सों के निलंबन की अवधि एक माह रहेगी और इस दौरान इन्हें वेतन नहीं मिलेगा। अधीक्षक की इस कार्रवाई से अस्पतालकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पहली बार इलाज में लापरवाही पर इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई हुई है।