जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड साई मंदिर के पास रहने वाले अमरेश चंद्र विश्वकर्मा ने अपने एयरटेल नंबर पर 111 रुपए का रिचार्ज कराया था। मगर रिचार्ज नहीं होने पर उसने साकची स्थित एयरटेल ऑफिस के नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दी। जहां समस्या का समाधान करने के नाम पर उसके खाते से 2.50 लाख रुपए साइबर बदमाशों ने उड़ा लिया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में जाकर की। मामले में अमरेश ने बताया कि उन्होंने 7 अक्तूबर को एयरटेल नंबर पर 111 रुपए का रिचार्ज कराया था। मगर रिचार्ज नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने साकची एयरटेल ऑफिस में फोन किया। फोन उठाने वाले ने कहा कि रुपए वापस मिल जाएंगे। साथ ही उसने कहा कि इसके लिए 209 रुपए का रिचार्ज करना होगा। उसने एक रुपए का रिचार्ज कर एंड्रायड मोबाइल फोन से एप में स्विच करने की सलाह भी दी। जबकि रिचार्ज करने के बाद भी रुपए वापस नहीं आया और ना ही मोबाइल ही रिचार्ज हुआ। उनके अनुसार 14 से 17 अक्तूबर के बीच कुल 15 बार में 2.50 लाख रुपए साकची बैंक ऑफ इंडिया के खाते से कट गए। रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर आने पर वे सीधे अपने बैंक पहुंचे और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उनके खाते को बंद कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Add A Comment