रांची : राजधानी में डोर टू डोर होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है। श्री पब्लिकेशन एंड स्टेसनर्स के नाम पर कुछ लोगों ने अपर बाजार, मोरहाबादी और रातू रोड इलाके में भवन मालिकों को चूना लगाया है। कई मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें हाेल्डिंग टैक्स का भुगतान ऑनलाइन करके उस पर मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट टैक्स पेमेंट करने वाले ने ली। एक मामले में खाली जमीन का म्यूटेशन करने के नाम पर लाखाें रुपए लेने का सामने आया है।
इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद नगर निगम ने टैक्स पेयर से सावधानी बरतने की अपील की है। नगर आयुक्त ने कहा है कि कुछ लाेग स्वयं काे श्री पब्लिकेशन का कर्मचारी बताते हुए हाेल्डिंग टैक्स की मांग कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि कंपनी ने टैक्स वसूलने के लिए उन्हें अधिकृत किया है। ऐसे असमाजिक तत्वाें काे पैसा देने से पहले पूरी पड़ताल करें। आई-कार्ड देखें। टैक्स कलेक्टर के पास श्री पब्लिकेशन एंड स्टेसनर्स का आई कार्ड हाे तभी टैक्स दें और तुरंत पेमेंट रसीद लें। अगर काेई व्यक्ति नगर निगम या श्री पब्लिकेशन नाम पर टैक्स की मांग करें और उसके पास आईकार्ड नहीं है ताे इसकी सूचना तत्काल निगम के हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर दें सकते हैं।
ऑनलाइन टैक्स देकर फर्जीवाड़ा से बचें और 10 प्रतिशत छूट लें
- गूगल में smartulb.co.in वेबसाइट खाेलें।
- अब गाे टू पे प्राेपर्टी टैक्स एंड अदर सर्च प्राेपर्टी डिटेल में जाएं और क्लिक व्यू एंड क्लिक टू पे प्राेपर्टी टैक्स ऑनलाइन में जाएं
- अब ऑनलाइन पेमेंट से पहले टर्म एंड कंडीशन काे चेक करें, प्राेसेस टू पे ऑनलाइन क्लिक करें
- अब माेड ऑफ पेमेंट का चयन करें जैसे कार्ड पेमेंट, यूपीआई या क्यूआर या नेट बैंकिंग
- अब डिटेल डालकर पेमेंट ऑप्शन ओके करें। पेमेंट सफल हाेने पर रसीद जनरेट हाे जाएगा। जिसे डाउनलाेड कर सकते हैं।
2 केस से जानिए
पिछले माह मेरे घर से हाेल्डिंग टैक्स लेने एक युवक आया था, जाे खुद काे श्री पब्लिकेशन का कर्मचारी बता रहा था। मुझे शक हुआ ताे मैंने कंपनी का नंबर मांगा, इतना सुनते ही वह तुरंत आने की बात कहकर फरार हाे गया।
संजय वर्मा, अपर बाजार
एक लड़का श्री पब्लिकेशन का आदमी बता रहा था। कहा कि मुझे टैक्स लेने के लिए अधिकृत किया गया है। जब मैंने पूछताछ की ताे वह स्पष्ट जवाब नहीं दिया और जल्दी में वहां से निकल गया।