भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहलाए जा रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर पूरे देश का मान बढ़ाया है। महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रहने वाले वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान देश के उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने खेल, शिक्षा, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की हो।
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वैभव सूर्यवंशी को पुरस्कार प्रदान किया। वैभव इस खास मौके पर नारंगी रंग के ब्लेज़र और सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए। जैसे ही उनका नाम मंच पर पुकारा गया, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा और हर किसी ने इस युवा क्रिकेटर की उपलब्धि का जश्न मनाया।
बिहार के समस्तीपुर से चमका देश का ‘युवा क्रिकेट सितारा’
बिहार के समस्तीपुर जिले में जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली है। शानदार बल्लेबाजी, आक्रामक खेल शैली और बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वैभव को IPL का सबसे कम उम्र का खिलाड़ी व तेज शतक जड़ने वाले युवा क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है।
परिवार ने बांटी खुशी, भाई ने लिखा इमोशनल पोस्ट
इस खास मौके पर वैभव के परिवार के चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था। उनके बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा—
“हमारे लिए गर्व का पल है। हमारे देश की राष्ट्रपति के हाथों आज वैभव को बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने वैभव की जमकर तारीफ भी की।”
देश को उनसे बड़ी उम्मीदें
वैभव की इस उपलब्धि को भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर उनका यही प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले समय में वह टीम इंडिया के बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

