नई दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया को इसकी वैक्सीन का इंतजार है. और 15 अगस्त को देशवासियों का ये इंतजार खत्म हो सकता है. कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है.
इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आइसीएमआर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर इस वैक्सीन की लॉन्चिंग संभव है.
7 जुलाई से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
बता दें कि हाल ही में कोरोना की वैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की अनुमति मिली है. आइसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल शुरू हो जाएगा. और अगर इसके बाद सभी ट्रायल सही रहे तो उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त तक को वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है.
ऐसे में सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है. आइसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर (जिसमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल हैं) की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि अगर ट्रायल हर फेज में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन मार्केट में आ सकती है.
क्लीनिकल ह्यूमन ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है. जिनमें से एक ओडिशा भी है. भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया कि भारत के पहले कोरोना वायरस टीके के मानव क्लीनिकल ट्रायल के लिए इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम हास्पिटल को चुना गया है.
यहां आइएमएस एंड एसयूएम हास्पिटल के अलावा, क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुने गए अन्य संस्थान विशाखापत्तनम, रोहतक, नयी दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं.