नई दिल्ली: कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर भारतीय रेलवे रफ्तार भरने को तैयार है. रेलवे बोर्ड की पहल पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू की जा रही हैं. ये ट्रेनें अभी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त हैं, इन्हें फिर से 15 जून से चलाया जाएगा. ये सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट चलाई जाएंगी. हालांकि, अभी निरस्त पैसेंजर और डेमू ट्रेनों के संचालन पर कोई विचार नहीं किया गया है. दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें.
बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन
वहीं, दूसरी ओर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है.शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं. यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी.
उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरु की जा रही हैं.यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी.