रांची रेल मंडल से चलने वाली कम से कम दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. एक ट्रेन हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन है, जबकि दूसरी ट्रेन अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन है. हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन आज यानी बुधवार (16 नवंबर) को अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 20 मिनट विलंब से जायेगी, जबकि अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन अलपुझा से कल यानी गुरुवार (17 नवंबर) को तय समय से तीन घंटे विलंब से रवाना होगी.
अलपुझा और धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन 13352 अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है. दक्षिण रेलवे के अंतर्गत आने वाले तिरुप्पूर यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से ट्रेन संख्या 13352 अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियत समय पर नहीं खुल पायेगी. अलपुझा से इस ट्रेन के प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है.
यह ट्रेन 17 नवंबर 2022 को अलपुझा से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे की बजाय 3 घंटे विलंब से यानी सुबह 9 बजे अलपुझा से धनबाद के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 1 दिसंबर 2022 को भी अपने तय समय पर अलपुझा से रवाना नहीं होगी. उस दिन भी ट्रेन तीन घंटे की देरी से यानी सुबह 9 बजे ही रवाना होगी.
इसी तरह, ट्रेन संख्या 08196 हटिया – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 16 नवंबर 2022 के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. आज यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 06 बजकर 10 मिनट के स्थान पर 4 घंटे 20 मिनट विलंब से रवाना होगी. यानी यह ट्रेन रात को 10 बजकर 30 मिनट पर हटिया स्टेशन से टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी.