जामताड़ा : सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) अब कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद करेगा. 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन की जिम्मेदारी सरकार की ओर से इन केंद्रों को सौंपी गई है. जिला प्रशासन व सीएमसी इसके लिये पूरी तरह से तैयार है.
जिले के सभी पंचायतों में स्थापित सीएससी टीकाकरण के लिए लोगों का निशुल्क ऑनलाइन पंजीयन करेगा. जिले में करीब चार सौ पज्ञा केंद्रों पर पंजीयन शुरू कर दिया गया है.14 मई से वैक्सीनेशन के लिये जिले में नौ विशेष वैक्सिनेशन केंद्र बनाये गये हैं.
ये हैं केंद्र
1. जिला अस्पताल, जामताड़ा
2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जामताड़ा
3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मिहिजाम
4. करमाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
5. नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर
6. फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिन्दापाथर, फतेहपुर प्रखंड
7. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहपुर
8. नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नाला प्रखंड
9. कुण्डहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुण्डहित प्रखंड
पंजीयन के लिए इन दस्तावेजों को लाना होगा
पंजीयन कराने के लिए लोंगो को खुद का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज को लाना होगा, जिसकी सहायता से सीएससी में उनका पंजीयन होगा. पंजीयन के बाद लोंगो के मोबाइल में एसएमएस के जरिए वैक्सीन पडने की तिथि और समय भी दिया जायेगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन के समय चुने गए वैक्सिनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लेने होंगे.
आरोग्य सेतु व उमंग एप से भी कोरोना का हो रहा है पंजीयन
कोरोना का टीकाकरण के लिए आरोग्य सेतु व उमंग एप से भी लोग खुद से पंजीयन कर सकते हैं. जिनके पास ये सारी सुविधाए नहीं है वे गाव के सीएससी में खुद का पंजीकृत करा सकते हैं.
क्या कहते सीएससी जिला प्रबंधक
सीएससी के जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रेशन करने के साथ साथ वैक्सीन लगवाने के लिए एवं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे. इस कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीएससी के संचालक को राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सम्मनित किया जायेगा.