स्वतंत्रता दिवस (15 August) से पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाकर्मियों दो आतंकियों को मार गिराया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद मिले हैं. सुरक्षाबलों को मौके से दो एक 47 रायफल, रॉकेट लांचर और 2 रॉकेट बरामद हुए हैं. वहीं, इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल के जवान और दो नागरिक घायल हुए हैं.
गोरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बीते दिन गुरुवार को आतंकियों ने अचानक बीएसएफ के काफिले पर हमला बोल दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को घेर लिया. और दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. रात भर जवानों और आतंकियों के बीच मुठबेड़ चलता रहा.
रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तयैबा के दोनों आतंकी को मार गिराया. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में जो आतंकी मारे गए हैं, उनमें से एक पाकिस्तानी है. वहीं, मुठभेड़ के बाद जवानों का कहना है कि, स्वतंत्रता दिवस से पहले चौकस जवानों ने एक बड़े हमले को विफल कर दिया है.
गौरतलब है कि इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में खासा उत्साह का माहौल है. ऐसे में आतंकी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगातार घुसपैठ करने की कोशिश में हैं. हालांकि देश के चौकन्ना जवानों ने इनके मंसूबों पर कई बार पानी फेरा है. लेकिन फिर भी बार-बार देश को दहलाने के इरादे से घुसपैठ की कोशिश हो रही है.
बता दें, बीते दिन आतंकियों ने जम्मू कश्मीर राजोरी में बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गये और चार साल के एक मासूम बच्चे की जान भी चली गई. इसी कड़ी में पंजाब के अमृतसर में भी एक घर से ग्रेनेड मिला है.