चाईबासा: मुफस्सिल थाना पुलिस ने शारदा गांव के पास नेशनल हाईवे 75 ई से हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में गोइलकेरा थाना के बोरोई गांव निवासी 28 वर्षीय बुधलाल अंगरिया और टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपिल गांव निवासी 25 वर्षीय बिरसा गागराई शामिल है। बुधलाल का पुराना आपराधिक इतिहास है। चाईबासा एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा शारदा गांव के पास दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके सत्यापन के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अपराधी भागने लगे। खेराबंदी करके पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।