रांची : ईद-उल-फितर पर्व को लेकर झारखंड सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सीएम हेमंत सोरेन पर्व से पहले सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मई माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर योजना सह वित्त विभाग के अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग के अपर सचिव अविनाश कुमार सिंह ने सभी आयुक्तों, उपायुक्तों व कोषागारों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है.
पत्र में कहा गया है कि मई माह के वेतन सम्बंधी विपत्र 21 मई से कोषागार में जमा करें. ताकि, कोषागार पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित विपत्र को पारित कर सकें. पत्र के अनुसार सभी सरकारी कर्मचारियों को 21 मई से वेतन भुगतान शुरू कर दिया जायेगा.