धनबाद: भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी ने 26 जनवरी को ब्लैक डे मनाने का एलान किया है। विशेष शाखा से मिली सूचना के बाद धनबाद रेल मंडल को हाई अलर्ट कर दिया गया है। नक्सली खतरे के मद्देनजर 25 जनवरी की रात से 27 जनवरी सुबह तक नक्सल प्रभावित रेलखंडों पर यात्री ट्रेनों को गति नियंत्रित कर चलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर यात्री ट्रेनों के आगे पायलट इंजन भी चलेंगे। ट्रेनों की सुरक्षा में लगे जवानों को भी एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया गया है।
सभी आरपीएफ इंस्पेक्टर से कहा गया है कि इंटेलीजेंस एजेंसी से समन्वय बना कर अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को भी पल-पल के अपडेट देते रहेंगे। रात में पोस्ट पर रह कर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग करेंगे। आपात परिस्थितियों के लिए पेट्रोल स्पेशल भी तैयार रखने को कहा गया है। स्टेशन मास्टर, गार्ड, चालक, पेट्रोलमैन समेत दूसरे सभी फ्रंट लाइन कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।