रांची: राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश देखी गई । मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक आज बारिश के आसार कम हैं । दोपहर बाद या शाम के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकतें हैं । कल से लेकर 1 अप्रैल तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है । इस दौरान तेज़ हवाएँ भी चल सकती हैं जिसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है । आगामी 31 मार्च को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । तापमान की बात की जाए तो अगले दो तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम है लेकिन उसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है ।
Add A Comment