साहिबगंज: राधानगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी चौक पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने 30 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के तिलडांगा निवासी दिलवर शेख को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वह बाइक पर मांस लेकर जा रहा था। राधानगर थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने जब्त मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे बरहड़वा उधवा एनएच 80 पर केलाबाड़ी चौक पर बरहड़वा की से लाल रंग की बाइक पर सवार एक युवक आया तथा अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दुकान में नाश्ता कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने देखा कि उसकी बाइक पर बंधे कैरेट से रक्तस्राव हो रहा है। इस पर लोगों को संदेह हुआ तो पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि इसके अंदर मांस है और उसे बेचने के लिए चांदशहर जा रहा है।
लगातार पूछताछ करने पर युवक भड़क गया। इससे लोगों को प्रतिबंधित मांस होने का शक हुआ और उन्होंने तुरंत राधानगर थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक बृद्धि चंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा घटनास्थल से स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद युवक को प्रतिबंधित मांस लदे बाइक के साथ राधानगर थाना ले आई।