महाकुम्भ जा रहे या फिर महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा हादसा झारखंड के धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में हुआ जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। शुक्रवार को रात यह हादसा तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो के एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर के कारण हुई है। इस टक्कर के बाद स्कॉर्पियो की टक्कर टाटा नेक्सोन कार से भी हो गयी जिससे चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। दुर्घटना में मारे गये लोग बंगाल के रहने वाले थे। घायलों को धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है। टीम दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ एक्शन लेगी।
Add A Comment