मध्यप्रदेश: बालाघाट में पुलिस नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें चार हार्ड कोर महिला नक्सली मारी गईं। कमांडर आशा सहित अन्य महिला नक्सली भी वर्दीधारी थी। कमांडर आशा पर 14 लाख का इनाम था। यह मुठभेड़ गढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित रौंदा जंगल में हुई। इस मुठभेड़ में अन्य नक्सली भी घायल हुए। यह घने जंगल का लाभ लेकर फरार हो गए। इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने इस अभियान में हॉक फोर्स, CRPF, कोबरा कमांडो जिला बल की टीमों को शामिल किया।
एसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ही ओर से लगभग 100 राउंड फायर किए गए हैं। मारी गई नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक पॉइंट 303 और 315 सिंगल शॉट गन बरामद की गई है। इसके अलावा, दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी मिली है।
पुलिस की इस सफलता पर सीएम डॉ.मोहन यादव ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया कर देगी। उनका दावा है कि 2026 तक राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।