Ranchi: झारखंड की हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगी। रांची में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज साथ ही रिनपास की खाली जमीन में होगा निर्माण,10 अरब 74 करोड़ 68 लाख 700 रूपये की लागत की मिली स्वीकृती।
अन्य निम्नलिखित प्रस्ताव:
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन लेने वाले लाभुकों की संख्या 20 लाख से बढ़कर 25 लाख की गई, इसके साथ ही डीलर का कमीशन 100 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर डेढ़ सौ रुपया कर दिया गया.
- राज्य के विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों कार्यालाओं के सरकारी वाहन की अनुमान्यता
- झारखंड राज्य युवा आयोग प्रक्रिया एवं संचालन अधिनियम 2024 की स्वीकृति
- 15 वर्ष का कार्य अवधि पूरी कर चुकी सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा
- राजकीय पॉलिटेक्निक साहिबगंज के नए भवन के निर्माण और जीर्णोधार के लिए 45 करोड़ की स्वीकृति
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में जेनरेटर सेट व कंप्यूटर शिक्षा संचालन की स्वीकृति
- सिल्ली में बनेगा डिग्री महाविद्यालय, 59.69 लाख की मिली स्वीकृति
- पारा मेडिकल कर्मियों, एक्स रे टेक्नीशियन, पैथोलॉजी के नियुक्ति नियमावली में संशोधन
- को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर के आधारभूत संरचना के विकास के लिए 31.36 करोड़ की स्वीकृति
- रांची में निर्माणधीन रवींद्र भवन के लिए 292.26 करोड़ पुनिरिक्चित प्रकलान पर स्वीकृति
- राशन डीलर का लाइसेंस धारी की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर लाइसेंस आवेदन के लिए 7 साल के अवधि को घटाकर 1 साल कर दिया गया
- रसोईया संघ को एक हजार मिलेंगे अतिरिक्त