लातेहार में पांच लाख का इनामी नक्सली लीडर शीतल मोची उर्फ शीतल रविदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने पत्रकारों को बताया कि लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के शांति जंगल एवं आसपास के क्षेत्रों में भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू का दस्ता भ्रमणशील है.
बताया गया कि रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ता द्वारा बालूमाथ के कोयला व्यवसायी, ईंट भठ्ठा मालिक, ठेकेदार समेत अन्य व्यवसायियों से रंगदारी और लेवी वसूलने का कार्य किया जा रहा है. सूचना मिलने पर बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने शांति जंगल में छापेमारी करने पहुंची. जिसे देखकर कुछ हथियारबंद नक्सली भागने लगे, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़कर एक नक्सली को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार नक्सली ने अपना नाम शीतल राम उर्फ शीतल मोची उर्फ शीतल रविदास उम्र 30 वर्ष और पता हुंडराटांड, गणेशपुर, बालूमाथ बताया. उसने अपनी पहचान भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर के रूप में दी. पुलिस ने नक्सली शीतल के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एके-47 का 20 और 7.65 का पांच गोली के साथ लेवी के 10 हजार रुपये बरामद किया है.