जामताड़ा: साइबर अपराध के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी के निर्देश पर जामताड़ा पुलिस ने जिले के कर्माटांड़ एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र से साइबर अपराध में लिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । इन साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल सेट, विभिन्न कंपनियों के 13 सिम , सहित 16 लाख 38 हजार नकद बरामद किए गए हैं।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रियाज अंसारी , विनोद मंडल, शंभूनाथ मंडल, लक्ष्मण दत्ता एवं मिलन दान के नाम शामिल हैं ।
पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने बताया कि इन अपराधियों में तीन की गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र से जबकि दो की गिरफ्तारी नारायणपुर थाना क्षेत्र से हुई है । उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अधिकारी बनकर बिजली बिल नहीं जमा करने पर लाइन काटने एवं विभिन्न ऐप के माध्यम से ठगी की जा रही थी ।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है ।