हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन पर एक बार फिर से मरीज के स्वजन द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है. जिले के विष्णुगढ प्रखंड के रहने वाले स्वजन ने आरोप लगाया है कि उनके थैलेसीमिया पीड़ित छह साल के बच्चे को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया. इसे लेकर स्वजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
परिजनों ने लगाया संक्रमित खून चढ़ाने का आरोप
परिजनो के मुताबिक बच्चा थैलेसीमिया से पीड़ित है और उसे हर महीने खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. खून चढ़ाने से पहले उसकी एचआईवी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन ब्लड चढ़ाने के बाद उसकी एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद परिजन परेशान हो गए. इस बारे में पूछने पर ब्लड बैंक में बच्चे के परिवार संग की बदतमीजी द्वारा गाली-गलौज और बदतमीजी की गई. परिजनों का कहना है कि 6 साल के बच्चे को एचआईवी कैसे हो गया. जबकि उसे ब्ल़ड मेडिकल कॉलेज से हीं चढ़ाया जाता है. परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद जयंत सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, डीसी नैंसी सहाय, विधायक मनीष जायसवाल से करते हुए संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.
मामले की जांच को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया गया है. इस मामले को लेकर ब्लड बैंक के कर्मी मुरली से पूछे जाने पर उन्होंने एचआइवी पाॅजिटिव ब्लड चढ़ाने से साफ इनकार किया.