रांची: स्कूलों में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को स्कूल तक आने की अनुमति मिल गई है। यह अनुमति 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर दी गई है। दरअसल जैक की ओर से 7 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, जो 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जबकि फाइन के साथ 12 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है।
विद्यार्थियों के हित को देखते हुए झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी इजाजत दी है। अब तक छात्रों को इसकी सुविधा नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी। फिलहाल इसकी सुविधा मिलने से रजिस्ट्रेशन में तेजी आएगी और समय पर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।