लातेहार जिला में JJMP संगठन के 9 नक्सलियों ने सी आर पी एफ आई जी साकेत सिंह, आई जी अभियान माईकल राज, पलामू के जोनल आई जी सुनिल भास्कर व लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के समक्ष हथियार एवं भारी मात्रा में एके 47 भी बरामद किया गया जिसमें जे जे एम के नौ कमांडर ने आत्म समर्पण नीति के तहत हथियार डाला, जिसमे
– जोनल कमांडर रविंद्र यादव : पांच लाख इनामी, कुल 14 मामले दर्ज, दो एके 47, तीन राइफल और 1241 कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण
– सब जोनल कमांडर अखिलेश रविंद्र यादव : पांच लाख इनामी, 10 मामले दर्जस एक एके 47 और 256 के साथ किया आत्मसमर्पण
– सब जोनल कमांडर बलदेव गंझू : पांच लाख इनामी, नौ मामले दर्ज
– सब जोनल कमांडर मुकेश राम यादव : पांच लाख इनामी, 21 मामले दर्ज
– सब जोनल कमांडर पवन उर्फ राम प्रसाद : तीन लाख इनामी, तीन मामले दर्ज, एक रायफल के साथ आत्मसमर्पण किया
– एरिया कमांडर ध्रुव : तीन मामले दर्ज, एक रायफल के साथ किया आत्मसमर्पण
– एरिया कमांडर विजय यादव : दो मामले दर्ज, रायफल के साथ किया आत्मसमर्पण
– एरिया कमांडर श्रवण सिंह : दो मामले दर्ज है. एक एके 47, एक रायफल और 131 राउंड कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण
– एरिया कमांडर मुकेश गंझू : दो मामले दर्ज, एक एके 47 रायफल और 154 राउंड कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण।