भवनाथपुर गढ़वा: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बुका शाखा से केसीसी खाताधारक झगराखांड़ निवासी नित्यानंद पाठक व विनय यादव द्वारा 34,46,500 रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। इसके आरोप में शाखा प्रबंधक सुदर्शन राम ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नित्यानंद पाठक का ग्रामीण बैंक बुका शाखा में केसीसी खाता है।
इसके माध्यम से नित्यानंद पाठक द्वारा बीते दिसंबर 2019 से अब तक अपना स्टेट बैंक टाउनशिप के खाते में व अपनी पत्नी के खाते में ऑनलाइन लगभग 29 लाख रुपया ट्रांसफर किया गया। जबकि उसी गांव के नित्यानंद के सहयोगी विनय यादव द्वारा साढ़े पांच लाख रुपये अपने व दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर लिया गया। जब बैंक को इसकी जानकारी मिली तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए। शाखा प्रबंधक सुदर्शन राम ने बगैर देर किए भवनाथपुर थाने में दोनों आरोपियों के विरुद्ध बैंक से धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढे-
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/लॉकडाउन-में-फंसे-लोगों-के/