शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी पर फैसला इसी माह ले लिया जाएगा।
जमशेदपुर. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी पर फैसला इसी माह ले लिया जाएगा। इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर आने की उम्मीद है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके विचार से प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं लेना चाहिए। उन्हें मालूम है कि निजी स्कूलों ने री एडमिशन का नाम चेंज कर दिया है और ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर डिजिटल फीस ले रहे हैं। स्कूल बंद रहने की अवधि का बिजली और पानी का भी शुल्क ले रहे हैं। इन्हीं सारी चीजों के अध्ययन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसकी रिपोर्ट आते ही प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी पर फैसला लिया जाएगा। कमेटी हर पक्ष से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करेगी। मंत्री ने कहा कि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। अब प्रइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। अन्य राज्यों की तरह ही झारखंड में प्राइवेट स्कूलों पर फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a5%87/