बोकारो। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक(एसओपी) ओपी सिंह के खिलाफ स्वांग डीएवी स्कूल के दफ्तरी ने नौकरी स्थाई कराने एवं सेक्स रैकेट चलाने के दवाब बनाये जाने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में पीड़िता ने बोकारो थर्मल थाना में लिखित आवेदन दी है।पीड़िता ने सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक पर डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में नौकरी लगाने के नाम पर पहली बार 2017 में कथारा स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस में नौकरी के लिए कुछ कागजातों में हस्ताक्षर कराने के नाम पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल पर इस कुकर्म का वीडियो भी बना लिया और धमकी दिया कि हल्ला करोगी तो वीडियो वायरल कर देंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि इसके बाद धमकी देकर उसके साथ लगातार यौन शोषण करता रहा। इस बीच आरोपी ने उसे डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में दफ्तरी के पद पर एडहॉक में नौकरी भी लगा दिया और स्वांग में एक आवास भी उपलब्ध करा दिया। पीड़िता ने अपने दुःख वयां करते हुए लिखी है कि उसके साथ लगातार इस प्रकार यौन संबंध स्थापित करता रहा कि वह यौन रोग से पीड़ित भी हो गई।
आरोपी यहीं नहीं रुका वह स्कूल प्रबंधन के अलावा अन्य लोगों के साथ भी यौन संबंध बनाने का दबाव देने लगा। जब इस बात के लिए वह तैयार नहीं हुई तब उसे नौकरी से निकलवा देने तथा वीडियो वायरल कर देने का धमकी देने लगा। लगातार शारीरिक शोषण एवं नौकरी से निकलवा देने के धमकी से तंग आकर पीड़िता इसकी शिकायत बोकारो थर्मल थाना में की है। बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर अनुसंधान की जा रही है और जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%ad%e0%a4%97-3500-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0/