भारत सरकार ने आज एक बार फिर यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत ने मंगलवार को भारतीय छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बार एडवाइजरी जारी की गयी है.
यूक्रेन में युद्ध की आशंका से तनाव बढ़ा: गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रुस समर्थित अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है और इन क्षेत्रों में रूसी सैनिकों को भेजने का आदेश दे दिया है जिसके बाद वहां तनाव बढ़ गया है.