टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) की बहाली निकाली गई है। बहाली में कर्मचारी पुत्र, पुत्रियों और रजिस्टर्ड रिलेशंस के अलावा वैसे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिनके अभिभावक टाटा स्टील के कर्मचारी नहीं है।
प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में जेट में आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। प्रबंधन की ओर से बहाली में कर्मचारी पुत्रों को प्रमुखता दी जाती है, जबकि सामान्य उम्मीदवारों के लिए अलग अर्हता होती है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 15 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के बाद बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल इस्टर्न रीजन से एक साल अप्रेंटिस का रजिस्ट्रेशन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक पहले https://www.tatasteel.com/careers/ पर क्लिक करें, फिर “Apply for jobs / internship” टैब पर जाये, फिर Application tab पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक पर जायें। उम्मीदवार को अगर किसी तरह की इंक्वायरी करनी है तो वे टोल फ्री 022-61306241 पर कॉल कर सकते हैं। आवेदक 8 अप्रैल के बाद एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है अर्हता: जन्म तिथि मार्च-1992 से 2005 के बीच होनी चाहिए
परीक्षा में कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी के बेटे, बेटी, दामाद (बेटा नहीं होने की स्थिति में), कार्यरत कर्मचारी की पत्नी, रजिस्टर्ड रिलेशंस आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, माइनिंग, सेरामिक्स, पावर इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
एआईसीटीई या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्था से 3 – 4 वर्ष का फुल टाइम डिग्री वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर जमशेदपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स या मैकाट्रॉनिक्स की परीक्षा उत्तीर्ण किए हों। गोपालपुर के जेएन टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर से या जमशेदपुर के बर्मा माइंस स्थित टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकाट्रानिकस किया होना चाहिए।
बर्मा माइंस के टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन दे सकते है। कर्मचारी पुत्र कोटे के आवेदक की जन्म तिथि 1 मार्च 1992 से 31 जुलाई 2005 तक के बीच होनी चाहिए। वहीं आम आवेदक की उम्र सीमा 1 मार्च 1997 से 31 जुलाई 2005 के बीच होनी चाहिए। ट्रांसजेंडर, एससी और एसटी आवेदक का जन्म 1 मार्च 1994 से 31 जुलाई 2005 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास झारखंड का डोमिसाइल होना जरूरी है।