झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रावणी मेले से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले के लिए सुलभ जलार्पण व सुरक्षा का इंतजाम अभी से प्रारंभ कर दिया है. मंदिर में आनेवाले भक्तों की संख्या का सही आंकड़ा मिले, इसके लिए भक्तों की गिनती अब हाइटेक तरीके से की जायेगी. आम कतार से मंदिर में प्रवेश करनेवाले इंट्री प्वाइंट टी जंक्शन तथा शीघ्रदर्शनम इंट्री प्वाइंट पर हेड काउंटिंग मशीन इंस्टॉल कर दिया गया है. अब हर दिन आने वाले भक्तों का मंदिर प्रबंधन के पास सटीक आंकड़ा उपलब्ध होगा.
हाईटेक तरीके से होगी शिव भक्तों की गिनती
कैमरों सहित अन्य टेक्निकल कार्य के लिए पटना की टेलीकॉम इलेक्ट्रॉनिक कंपनी काम कर रही है. कंपनी के प्रोपराइटर रविंद्र सिंह ने बताया कि हेड काउंटिंग मशीन के लिए कैमरे लगाये गये हैं, जिससे फुटेज रिकॉर्ड होगा तथा प्रवेश करने वाले एक-एक आदमी की गिनती का रिकॉर्ड सर्वर में दर्ज होगा. इससे मंदिर आनेवाले भक्तों का सही आंकड़ा मिलेगा तथा शीघ्र दर्शनम कूपन का मिलान करने में आसानी होगी. हर दिन जारी कूपन का मिलान इस मशीन द्वारा दर्ज संख्या से की जा सकेगी. टी जंक्शन पर लगे कैमरे से जेनरल कतार से आने वाले शिव भक्तों की गिनती होगी. मशीन को इंस्टॉल करने में साढ़े चार लाख रुपये का खर्च आया है.