अंडर-20 बालिका एवं सैफ क्रॉस कंट्री दौड़ में बालिका टीम चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.आशा किरण बारला ने 22.57 मिनट में पूरा किया 6 किलोमीटर
भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली ओर से आयोजित 56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में नागालैंड के कोहिमा शहर में झारखंड (बोकारो) की आशा किरण बारला ने बालिका अंडर-20 आयु वर्ग 6 किलोमीटर की दूरी को 22 मिनट 57 सेकेंड में पूरा किया और स्वर्ण पदक जीता. जबकि गुजरात की दृष्टिबेन चाउ ने 22.53 मिनट के साथ रजत पदक पर कब्जा किया. वहीं 23.03 मिनट में उत्तराखंड की माया कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
प्रतियोगिता में भारत समेत इन देशों ने भी हिस्सा लिया
प्रतियोगिता में भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान की टीमों ने भी हिस्सा ले रही हैं.
आशा किरण को बधाईयों का तांता
क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक जीतने पर आशा किरण बारला को लगातार बधाई मिल रही है. झारखंडके खेल प्रेमियों ने आशा किरण बधाई दी है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीईओ एस के पाण्डेय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग के प्रभारी बिनोद सिंह, योगेश यादव, वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा, किरण रानी, संजय त्रिपाठी, आलोक मिश्रा, सिकंदर महतो, सुखेर भगत, रविन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, राकेश सिंह,अजय नायक, रणवीर सिंह, सरोज यादव, प्रभात रंजन तिवारी, शशांक भूषण सिंह, जय राम, नीरज राय समेत संघ के पदाधिकारियों राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.