रांची : E- Pass जारी करने को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के व्यक्ति को जारी हुआ है पास, रांची से लोहरदगा जाने की मिली है अनुमति. बता दें की लॉकडाउन में हॉटस्पॉट एरिया में किसी को भी पास जारी करना नियम के खिलाफ है. ऐसे में लोहरदगा जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए पास से कोरोना का संक्रमण और ज्यादा फ़ैल सकता है. एक तरफ प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है तो दूसरी तरफ इतनी बड़ी लापरवाही से सब पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. लोहरदगा DTO इस पास को जारी किया है.
इस पुरे मामले पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने संज्ञान लिया है
क्या है पूरा मामला:
लोहरदगा का रहने वाला नूर मोहम्मद अंसारी लॉकडाउन में रांची में फंस गया था, जिसके बाद उसने E-Pass के लिए लोहरदगा जिला प्रशासन के ऑनलाइन E-Pass के लिए आवेदन दिया… जिसके बाद लोहरदगा डीटीओ ने E- pass जारी भी कर दिया… यहाँ लापरवाही की बात ये है की नियम के अनुसार किसी भी हॉटस्पॉट के इलाके में किसी भी व्यक्ति को पास जारी करने की अनुमति नहीं है… लोहरदगा जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से संक्रमण फैने का खतरा बढ़ सकता है.
लोहरदगा DTO और DC से इस खबर पर अपनी चुप्पी साध रही है और बस इतना कहा है की उनसे गलती हुई है और इसकी जांच वो करवाएंगे।