हजारीबाग: पुलिस के लाख दावों, जांच अभियान और कार्रवाई के बाद भी अवैध कोयले का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में अवैध कोयले का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। अवैध कोयले के कारोबारी अपना काम असानी से कर रहे है। न तो उसे पुलिस का डर है और न ही कानून का भय। पुलिस भी लगतार दावा करती है कि कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगा दी गई है। लेकिन जब कोई बड़ी घटना दुर्घटना होती है तो पुलिस के दावों की पोल खुल जाती है। टाटीझरिया के आंगो थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना ने कोयले के अवैध कारोबार की पोल खोल दी।
इसमे रिस्ते में दो भाईयों की जान चली गयी। टाटीझरिया में अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात को घटी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात बेडम निवासी छोटी तुरी कोयला लादकर भाड़े के ट्रैक्टर से ढुलाई कर रहा था। बेडमआंगो के सड़क पर चढ़ाई चढ़ते समय बेडम स्कूल के नजदीक घटना घटी। घटना में 25 वर्षीय चालक छोटेलाल अगरिया और 18 वर्षीय मजदूर मोहन अगरिया ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में ममेरे फुफेरे भाई थे। छोटेलाल अगरिया मूलरूप से इचाक का रहने वाला है। जबकि मोहन अगरिया बेडम निवासी है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर के नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में पता लगा रही है। ताकि उसके खिलाफ अवैध कोयला के कारोबार से संबंधित कार्रवाई की जाय।