जमशेदपुर: कोरोना काल के दौरान दो साल तक महादेवशाल स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया था। जबकि इस साल 13 जुलाई से 8 यात्री ट्रेनों का ठहराव रेलवे द्वारा देने की घोषणा की गई है। सीनियर डीसीएम मनीष पाठक द्वारा जारी किए गए रीलिज में कहा गया है कि 13 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक 8 यात्री ट्रेनों का ठहराव महादेवशाल स्टेशन पर दो मिनट के लिये किया जाएगा। जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है उनमें चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू (8163/8164) पैसेंजर, इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110), टाटा-एरनाकुलम (18189/18190) एक्सप्रेस (गुरुवार-रविवार), एरनाकुलम-टाटा (18190) एक्सप्रेस (मंगलवार-शुक्रवार), दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग (13287/13288) एक्सप्रेस, पुरी-योग एन ऋषिकेश (18477/18478) एक्सप्रेस, हावड़ा-टीटलागढ़-हावड़ा (12871/ 12872) एक्सप्रेस और हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा (18005/8006) एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।
चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत महादेवशाल स्टेशन स्थित है। वहीं सावन को लेकर महादेवशाल में जलाभिषेक करने कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ती है। जो बाबा धाम जाने से संकोच करते हैं, वे महादेवशाल जरूर जाना चाहते हैं। इस स्टेशन पर रेलवे द्वारा पिछले कई सालों से यात्री ट्रेनों का दो मिनट के लिए ठहराव दिया जा रहा है। साथ ही इस बार उम्मीद हैं कि कावंरियों की भीड़ अपेक्षा से ज्यादा उमड़ेगी।