रांची। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा रांची जिला एक आवश्यक बैठक आज मैन रोड स्थित अंजुमन इस्लामिया कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई.बैठक में जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए झारखंड आंदोलनकारियों के स्वास्थ , राजकीय मान-सम्मान, पहचान ,नियोजन व पेंशन के मामले में चर्चा की गई. मौके पर अपनी मांगों को लेकर विधान सभा के समझ 29 जुलाई को धरना दिया जाएगा । बैठक में राज्य सरकार से मांग की गई झारखंड आंदोलनकारियों के लिए बनाए गए झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के पुनर्गठन गठन के एक वर्ष की प्रक्रिया पूर हो गए है. राज्य सरकार 3 वर्ष तक का एक्सटेंशन देते हुए एक्सटेंशन की प्रक्रिया को त्वरित गति से लागू कराएं. गृह विभाग की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चलती है जिसके कारण आंदोलनकारियों के चिन्हितीकरण के कार्यों में 2 से 3 महीने तक प्रभावित हो जाता है. यह प्रक्रिया आंदोलनकारियों के लिए काफी दुखदाई साबित होता है. इस कालखंड में आंदोलनकारियों के मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों के चिन्हित ती करण कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.गृह विभाग चिन्हिती करण के कार्यों को प्रभावित न करें.
बैठक में राज्य सरकार से यह भी मांग की गई कि सैनिक कल्याण बोर्ड की तरह झारखंड आंदोलनकारियों उनके आश्रितों के देखरेख,कल्याण व उनके विकास के लिए झारखंड आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड का भी गठन किया जाना चाहिए. इस बोर्ड में झारखंड आंदोलनकारियों को सदस्य के रूप में प्रत्येक जिला से नामित जाए. इसका संचालन गृह विभाग से ही हो.झारखंड आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड झारखंड आंदोलनकारियों एवं उसके आश्रितों की देखरेख , दुख सुख में भागीदारी के साथ राज्य सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को देय सुविधा व सरकारी नौकरियों में आरक्षण वगैरह के कार्यों की मॉनिटरिंग कर सके. बैठक में मांग की गई कि राज्य के जेपीएससी के द्वारा होने वाली बहालियों में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों के लिए आरक्षण के कॉलम सुनिश्चित की जाए. बैठक में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा रांची जिला संयोजक मंडल का गठन किया गया. महानगर संयोजक कमिटी – शम्स कमर लड्डन,शिव शंकर महतो,सुबोध लकड़ा,दिवाकर साहू,संजीव रंजन,शियो न तिर्की,अनिल उरांव,मंसूर आलम,अब्दुल बारी,रंजन बाड़ा,राजकिशोर साहू,शीला टोपनो,मादिया कच्छप , रांची संयोजक मंडल – सुदामा खलखो,विजय कुमार साहू,लक्ष्मी नारायण महतो,विंदे राम,सुरेन्द्र सिंह छिंदे,प्रमोद कुमार ठाकुर,मनोज कुमार पासवान,बनेशवर महतो,दिनेश कुमार महतो,सरोजनी कच्छप विनीता खलखो, तारा देवी को चुना है. अनवर खान को केंद्रीय सदस्य के रूप में चुना गया.
बैठक में मुख्य रूप से आनंद उरांव, शुभेंदु सेन, जबीउल्ला अंसारी ,भुवनेश्वर केवट, जेडी तिग्गा, करमा तिग्गा, जुबेर अहमद, मोहम्मद फैजी, इमरान अंसारी मोइन अंसारी, बानेश्वर महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, दिनेश राम, श्रीधर महतो, रवि नंदी ,दिवाकर साहू, प्रदीप बर्मन, प्रदीप शर्मा, प्रमोद कुमार ठाकुर सरफराज अहमद,शियोंन तिर्की, मनोज कुमार महतो ,राज किशोर साहू ,मनोज पासवान,अनवर खान,संजीव रंजन,अनिल उरांव, बाहा कच्छप,मदिया कच्छप,छेदी अंसारी,नवीन कच्छप,सुबोध लकड़ा,शम्स कमर लड्डन,विजय कुमार साहू,विनोद कुमार महतो, अलमा खलखो सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.