देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के मद्देनजर काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन नगरी देवघर आ रहे हैं। इस दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर-संभव सुविधा व सहयोग उपलब्ध कराने के उदेश्य से रूट लाईन (तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, हदहदियापुल आदि) में स्वैच्छिक रूप से वॉलेंटियर्स के रूप में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं कांवरियों-श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे है। इन वॉलेंटियर्स द्वारा चिकित्सीय उपचार, पेयजल, मेडिकल कैम्प ले जाने में सहयोग करने के अलावा थके हुए एंव लम्बी दूरी चलने के कारण शारीरिक कष्ट की अवस्था में आने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करते हुए उन्हें हर-संभव सुविधा मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा थके हुए कांवरियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावे सभी कॉलेज के छात्र, छात्राएँ वोलेन्टीयर के रूप में निःस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की सेवा रूट लाईन में कर रहे है, ताकि उन्हें जलार्पण करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा सहायता शिविरों की सहायता से भूले-बिछड़े हुए कांवरियों को उनके सगे संबंधियों, परिजनों से मिलाने का भी कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन का यह दायित्व है कि आगंतुक श्रद्धालुओं-कांवरियों को हर संभव सुविधा, सहायता और सुरक्षा मुहैया कराई जाय ताकि वे यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।
ज्ञात हो कि श्रावण मास के दौरान इन वॉलेंटियर्स की महत्ता इसलिए भी बढ़ जाती है कि इसके माध्यम से न जाने कितने श्रद्धालुओं को निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया जाता है। इसके साथ अगर उन्हें चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता है तो वो भी उपलब्ध कराई जाती है।