झारखंड में एकबार फिर पुलिस अपराधियों के निशाने पर है। बुधवार को रांची में महिला दारोगा संध्या टोपनो की हत्या के बाद अब जमशेदपुर में महिला कांस्टेबल की हत्या कर दी है। महिला कॉन्स्टेबल सविता अपनी मां और बेटी के साथ रहती थीं। घर से तीनों की लाश बरामद हुई है।
घटना गुरुवार देर रात गोलमुरी पुलिस लाइन की है। जहां सविता हेंब्रम (30) उसकी मां लखिया मुर्मू (70) और सविता की बेटी गीता हेंब्रम साथ- साथ रहती थीं। सविता दो दिनों से ऑफिस नहीं आ रही थी। जबकि घर के बाहर ताला लगा हुआ था। बताया जाता है फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोस के पुलिसकर्मी ने गुरुवार रात को मेजर धर्मेंद्र कुमार को सूचना दी। मेजर ने इसकी जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार को दी। जिसके बाद गोलमुरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसएसपी की मौजूदगी में फ्लैट का ताला तोड़ गया तो भीतर तीनों के शव पड़े मिले।
ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी है। इधर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बढ़ते अपराध को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में पुलिस वाले भी असुरक्षित हैं।
एसआईटी को जांच का जिम्मा
ट्रिपल मर्डर की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस की टीम, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने मुआयना किया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी लगा दिया गया है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके लिए मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं। हत्याकांड मामले को लेकर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पति की मौत के बाद अनुकंपा पर मिली थी नौकरी
इस मामले की पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। सविता को नौकरी उसके पति की मौत के बाद अनुकंपा पर मिली थी। सविता के पति कैलाश हेंब्रम की मौत जादूगोड़ा में नक्सलियों के हमले में हो गई थी। बताया जाता है नौकरी को लेकर ससुराल वालों से उसका विवाद था। वहीं मामले की प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।