रांची: रांची जिले में अपराधियों का एक गिरोह ऐसा भी सक्रिय है, जो राजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगे एटीएम का रेकी कर वहां डाका डाल रहा है। ऐसे अपराधी पुलिस गिरμत से काफी दूर हैं। ऐसी ही एक घटना बीती रात बेड़ो में घटी है। चोरों ने बेड़ो मेन रोड के पास वंदना कॉम्प्लेक्स स्थित यूको बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है। जहां से बीएम के मुताबिक चोरों को 3 लाख 7 हजार 500 रुपये हाथ लगे हैं। मालूम हो कि यहां उपरी तल्ले में यूको बैंक का शाखा है,और नीचे में एटीएम लगा हुआ है। चोरों ने मेन गेट का ताला ना तो काटा और ना ही तोड़ा उसके बावजूद अंदर जा कर गैस कटर से पहले शटर काटा उसके बाद एटीएम मशीन को काट कर नोटों से भरे बॉक्स ले कर भाग निकले। घटना की जानकारी आज सुबह पहले स्थानीय लोगों को हुई,उसके बाद थाना को सूचना दी गयी।
वहीं बाद में चोरी होने की जानकारी यूको बैंक के शाखा प्रबंधक सोनल मनीष कंडूलना को मिलने के बाद वह बैंक पहुंचे, शाखा प्रबंधक श्री कंडूलना ने जांच करने के बाद बताया कि एटीएम में 3 लाख 7 हजार 500 रुपये थे जिसे अपराधियों ने चोरी कर ली। 4 दिनों में एटीएम काटने की यह दूसरी घटना रू राजधानी में चार दिनों के अंदर एटीएम काटने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अपराधियों ने 20 जुलाई की रात कांके थाना के यूनिवर्सिटी गेट के पास लगे पीएनबी के एटीएम को निशाना बनाया था,वहां भी अपराधियों ने ईसी तरह गैस कटर से एटीएम काट कर 2 लख 38 हजार रुपये ले कर उड़ गये थे।कांके की घटना में शामिल अपराधियों का सुराग पुलिस को मिला नहीं था,कि बीती रात दूसरी घटना को अंजाम दे दिया गया हालांकी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि चोरो ने एटीएम काटा जरुर,लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिले,उन्होंने कहा कि तीन दिनों से एटीएम में रुपये नहीं थे। उन्होने कहा कि कल गुलगुलिया गिरोह के एक बच्चे को लोगों ने पकड़ा जिसने कहा था कि वे लोग बेड़ो मं ठहरे हुए हैं। उन्होने बताया कि आस पास व बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रात 2.40 बजे पास में एक गाड़ी खड़ी दिख रही है वहीं घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों की तस्वीर भी आई है,लेकिन तस्वीर धुधंली है। संभवतः इस घटना को अंजाम देने वाले गुलगुलिया गिरोह के अपराधी हैं।