धनबाद: कुसुंडा-तेतुलमारी लिंक रेल लाइन पर आज सुबह निचितपुर के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर चोरी से कोयला उतारने के दौरान ओवरहेड तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ओवरहेड तार में हाई वोल्टेज था जिसके करंट की चपेट में आने से युवक मारा गया। वहीं एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। हादसे के बाद युवक के परिजन शव को लेकर भाग निकले। मृतक की पहचान विजय बाउरी के रूप में हुई है। वह ईस्ट बसुरिया इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे में झुलसी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वह ट्रेन के ऊपर ही रह गई और ट्रेन खुल गई। मालगाड़ी के कुछ दूर आगे तेतुलमारी स्टेशन पहुंचने पर रेल पुलिस ने उक्त महिला को नीचे उतारा और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। यह महिला ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के बड़की बौआ निवासी सुधांशु शेखर महतो की पत्नी पुष्पा देवी बताई जा रही है। कोयला लदी मालगाड़ी निचितपुर के पास खड़ी थी। इस दौरान कोयला उतारने के लिए कई लोग मालगाड़ी की बोगी पर चढ़ गए और चोरी से कोयला उतार रहे थे। तभी विजय बाउरी और पुष्पा देवी हाई वोल्टेज ओवरहेड तार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद घटनास् थल पर भगदड़ मच गई। कुछ देर के लिए लोगों को समझ ही नहीं आया कि हुआ क् या है। जब समझ में आया, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसके शव को लेकर वहां से भागे। इस बीच वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। लेकिन कुछ देर बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। स् थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत तेतुलमारी स्टेशन के अधिकारी को दी। ओवरहेड तार की चपेट में आकर झुलसी महिला हादसे के बाद मालगाड़ी की बोगी में ही गिर गई। मालगाड़ी तेतुलमारी रेलवे स्टेशन पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए बोकारो जनरल अस् पताल (बीजीएच) भेज दिया।
Add A Comment