रांची : राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें में बढ़ोत्तरी की है। पेट्रोल और डीजल में 2.50-2.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। इसे कीमतों में प्रत्यक्ष वृद्धि के तौर पर नहीं लिया जा सकता है। दरअसल, यह वह छूट है जो झारखंड सरकार ने वर्ष 2018 में पेट्रो उत्पादों की कीमतों में आए उछाल के बाद राज्य की जनता को दी थी। वही छूट अब वापस ली जाएगी।
पेट्रोल और डीजल की छूट वापस लिए जाने का प्रस्ताव बजट सत्र से पूर्व वाणिज्यकर विभाग की ओर से भिजवाया गया था, लेकिन सत्र की अवधि को देखते हुए इसे फौरी तौर पर टाल दिया गया था। सत्र की समाप्ति के बाद इसे लागू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोना संकट से जूझ रही राज्य सरकार ने तत्काल इसे लागू करना ठीक नहीं समझा। अब जब राजस्व आमद की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है और पेट्रो उत्पादों की कीमतें गिर गई हैं, तो इसे लागू करने पर गंभीरता से विचार किया गया । हालांकि, मौजूदा वक्त में पेट्रोल और डीजल की मांग में कमी के कारण कीमतों में वृद्धि से भी सरकार को बहुत कुछ हासिल नहीं हो पायगा।
बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जायेगी. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बयान जारी कर कहा है कि राजस्व में इजाफे के लिए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि देश के दूसरे राज्यों से पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है।