गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में महगामा स्थित एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सरफराज ने खुद को रिपोर्टर की भूमिका में पेश करते हुए स्कूल की बदहाली को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का काम किया। स्कूल की बदहाली को उजागर करने पर उसे शिक्षक की ओर से धमकी दी गयी, लेकिन जैसे ही स्कूल महागामा के भिखियाचक नामक गांव के उत्क्रमित प्राथमिक स्कूल की बदतर स्थिति को दिखाते हुए नन्हे रिपोर्टर का वीडियो वायरल हुआ, शिक्षामंत्री ने मामले को संज्ञान में लिया।
मॉनसून सत्र के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई के अस्पताल में भर्ती है, लेकिन जैसे ही उन्हें इस वायरल वीडियो की खबर मिली, उन्होंने तत्काल नन्हे रिपोर्टर सरफराज से मोबाइल फोन पर बात की। शिक्षामंत्री ने सरफराज से यह पूछा कि क्या धमकी देने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया जाए, तो नन्हे रिपोर्टर ने कहा-जैसा आप उचित समझे। उन्होंने शिक्षामंत्री को बताया कि वह होकर रिपोर्टर बनना चाहता है और इसके लिए अच्छी तरह से पढ़ाई करना चाहता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उसके पिता नहीं है । शिक्षामंत्री ने सरफराज को अच्छी तरह से पढ़ाई करने की सलाह दी और संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने दो शिक्षकों को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।