रांची। राजधानी के महत्वपूर्ण इलाका कटहल मोड़ से दलादली चौक तक की सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जायेगा। पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क निर्माण के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसे 18.11 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जायेगा. इंजीनियरों ने बताया कि यह सड़क रिंग रोड को भी जोड़ती है और इसमें ट्रैफिक भी काफी है।
सड़क के दोनों किनारे घर-मकान व बाजार भी बन रहे हैं। ऐसे में इस सड़क के चौड़ीकरण की योजना तैयार की गयी है। इसके अनुसार सड़क निर्माण के पूर्व भूमि अर्जन भी किया जायेगा। सड़क के दोनों ओर के रैयतों से जमीन ली जायेगी जिसके बदले उन्हें मुआवजा भी दिया जायेगा।इसके अलावा बिजली पोल इत्यादि सहित यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य भी किया जायेगा।यह प्रयास हो रहा है सड़क निर्माण के लिए टेंडर इत्यादि की प्रक्रिया पूरी कर काम संवेदक को अवार्ड किया जाये। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में 40 फीसदी व 2023-24 में 60 फीसदी रोड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।