जमशेदपुर: आदित्यपुर आरपीएफ ने रोड नंबर 17 स्थित गोलू जनरल स्टोर में छापेमारी कर पर्सनल आईडी पर टिकट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर एके पांडे ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोलू जनरल स्टोर से 36 हजार रुपए मूल्य के 75 इस्तेमाल किया हुआ समेत दो नया टिकट बरामद किया है। साथ ही संचालक अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर मोबाइल व अन्य संसाधनों को भी जब्त किया। ई टिकट की कालाबाजारी रोकने का आदेश एक सप्ताह पूर्व चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से सभी पोस्ट में आया था। जिसके लिए एंटी टाउटिंग टीम का गठन भी हुआ है। आरपीएफ ने अब तक आदित्यपुर और गम्हरिया में दो स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को टिकट की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है। साथ ही 1 लाख रुपए मूल्य से ज्यादा का टिकट भी बरामद किया है। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर एके पांडे ने कहा कि पर्सनल आईडी पर दूसरे के लिए ज्यादा पैसा लेकर टिकट बुकिंग करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Add A Comment