रांची: 9 अगस्त को सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत हो गयी थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय मार्ग-33 को जाम कर दिया था। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें आश्वासन देकर जाम हटाया गया था। इसको लेकर रांची उपायुकत राहुल कुमार सिन्हा ने तीनों स्कूली छात्राओं को मुआवजा देने का ऐलान किया है। डीसी ने तीनों छात्राओं को एक- एक लाख रूपये देने की बात कही है।
बताया गया है कि उपायुक्त द्वारा रीमा कुमारी, ज्योति कुमारी और ज्योत्सना कुमारी के परिजनों को यह मुआवजा दिया जायेगा। गौरतलब है कि 9 अगस्त को बुंडू के रांची-जमशेदपुर राष्ट्रीय मार्ग-33 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।