धनबाद: कोयलांचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त है, लगातार वर्षा की वजह से गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में झरनापाड़ा अग्रसेन भवन के सामने एक पुराना घर लगातार बारिश होने के कारण अचानक ध्वस्त हो गया ।इस हादसे में लोग बाल बाल बच गए लेकिन, बाइक और साइकिल पुरानी घर की दीवार के मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भवन के मालिक को कई बार इसे ध्वस्त करने के लिए कहा गया, ताकि भविष्य में कोई हादसा या अनहोनी न हो लेकिन, उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका परिणाम यह हादसा है। लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था।वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
गौरतलब है कि कोयलांचल समेत प्रदेश के कई जिलों मे लगातार और भारी बारिश देखने को मिल रही है। घटना के संबंध में स्थानीय ने बताया कि हादसे में उनकी दो बाइक और दो साइकिल मलबे में दबने से क्षतिग्रस्त हो गई है। बाइक और साइकिल की जगह पर कोई व्यक्ति होता तो जान तक जा सकती थी। उन्होंने इस घटना में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह प्रॉपर्टी झरिया गंगा गोशाला की है। जबकि झरिया गंगा गोशाला के पदाधिकारी सत्यनारायण बाजोड़िया ने बताया कि यह उनकी संपत्ति उनकी नहीं है।