रांची के मेकॉन में निर्मित बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसे चालू करने की मांग को लेकर रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और इस बाबत उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मंत्री से कहा कि मेकॉन द्वारा अपनी जमीन जनहित में अंडरपास के उपयोग के लिए दी जाए, ताकि यह अंडरपास जनता के उपयोग में आ सके. मेकॉन सहित रांची की बड़ी आबादी के लिए स्कूल वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस इस अंडरपास से गुजर सकें. उन्होंने मंत्री से इस संदर्भ में मेकॉन को निर्देश देने का आग्रह किया.
रांची से दुबई व थाईलैंड के लिए शुरू हो विमान सेवा
सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि रांची से साप्ताहिक दुबई, बैंकॉक व थाईलैंड के लिए विमान सेवा शुरू करने की आवश्यकता है, ताकि बड़ी संख्या में पर्यटन के उद्देश्य से इन देशों में जाने वाले नागरिकों की यात्रा आसान हो सके. भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से जेट एयरवेज ने अपनी सुविधाएं देने की दिशा में कदम बढ़ाया है. इस दिशा में सार्थक पहल की जाए ताकि जल्द से जल्द जेट एयरवेज की सेवा यहां से शुरू हो सके. रांची से बड़ी मात्रा में सब्जियां व फल देश के कई राज्यों को भेजे जाते हैं. प्रचार-प्रसार के अभाव में किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं. स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन को इस बाबत निर्देश दिया जाए कि भारत सरकार की इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक किसान सीधे इस सेवा का लाभ उठा सकें.